WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

How To Apply Online For Pan Card – घर बैठे पेन कार्ड कैसे बनाये?

Pan Card Kaise Banaye online

इस पोस्ट में हम यह सिखेंगे कि Pan Card Kaise Banaye online मोबाइल से 5 मिनट में, क्योंकि income tax department ने Pan Card बनाने का प्रोसेस बहुत ही सरल कर दिया है। 2021 में income tax का new portal लांच हुआ है और अब पुराना वाला पोर्टल काम नहीं कर रहा है इसलिए नया पोर्टल पर पेन कार्ड बनाने का पुरा प्रोसेस सीखने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें।
आज हम online अपने मोबाइल से सिर्फ पांच मिनट के प्रोसेस में पैन कार्ड के लिए अप्लाई करेंगे, अप्लाई करते ही हमारा पैन कार्ड 10 मिनट बाद बन जाता है एवं उसी समय हम अपने मोबाइल फोन से ही पैन कार्ड की सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड भी करेंगे। हम उस सॉफ्ट कॉपी को कहीं भी सरकारी काम में ले सकते हैं, क्योंकि उस सॉफ्ट कॉपी पर एक QR Code होता है जिसे सरकार स्कैन करके आपके पैन कार्ड को वेरीफाइड करेगी।

 

पेन कार्ड कैसे बनाये? ओनलाईन पेन कार्ड कैसे बनाये?  मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाये? 5 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाये? पैन कार्ड स्टेटस? पैन कार्ड स्टेटस कैसे देखे? इनसटेंट पैन कार्ड कैसे बनाये? आदि, इन सारे सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट मैं मिलेेंगे।

 

Pan Card kaise Banate Hai

पहले पैन कार्ड के लिए हमें Pan Card Center या फिर किसी Cyber Cafe में जाना पड़ता था। अप्लाई करने के 20 से 25 दिन के बाद पूणे(मुम्बई) से हमारा पैन कार्ड बनकर आता था और कई बार तो आता भी नहीं था। रास्ते में ही रुक जाता था। हम ऑनलाइन अप्लाई भी करते थे तो भी उतना ही टाइम लगता था पैन कार्ड बनकर आने में लेकिन अब Income Tax डिपार्टमेंट ने इसे इतना सरल कर दिया है कि आप सिर्फ 5 मिनट में पैन कार्ड को मोबाइल फोन से बनाकर सॉफ्ट कॉपी को डाउनलोड कर सकते हैं।
ऑनलाइन पैन कार्ड बनवाने एवं डाउनलोड करने के लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुडे़ हुऐ होने चाहिए एवं वो नम्बर आपके पास होना चाहिए।

 

How To Apply Online For Pan Card

1. नया पैन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आप Income tax new portal इस लिंक पर क्लिक करें और क्लिक करते ही आप इनकम टैक्स के नया वाले पोर्टल पर आ जाएंगे।
2. पोर्टल पे आने के बाद थोड़ा सा नीचे के तरफ स्क्रोल करें इसमें एक सर्विस Instant E-pan के नाम से है
3. Instant E-pan के ऑप्शन पर क्लिक करें और यहां पर Get New E-pan के बॉक्स में नीचे Get New E-pan के लिंक पर क्लिक करें।

4. Get New E-pan के लिंक पर क्लिक करते ही आप नये पेज पर आ जाओगे यहां पर आपको अपना आधार नंबर डालना है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here

5. फिर I confirm that पर क्लिक करके टीक मार्क करना है और फिर नीचे Continue के बटन पर क्लिक करें।
6. इसके बाद आप OTP वाले पेज पर आ गए हैं अब यहां पर new pan card के लिए declaration दिया गया है आप चाहें तो इसे पढ़ सकते हैं अब बिल्कुल नीचे आ जाएं और I have read the consent term and agree to process further के पर क्लिक करके टिक मार्क करें और फिर नीचे दीए गए Continue के बटन पर क्लिक करें।
7. Continue के बटन पर क्लिक करते ही आप के आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर के ऊपर एक ओटीपी आएगा
8. उसके बाद वो otp यहां पर डालें और नीचे Terms को एक्सेप्ट करने के लिए छोटे डब्बा पर क्लिक करके टिक मार्क करें फिर नीचे Continue के बटन पर फिर से क्लिक करें।
9. आपके सामने आपकी पर्सनल डिटेल्स दिखेगी जो आधार कार्ड से  लि गयी है जैसे आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि, लिंग मोबाइल नंबर, इमेल और एड्रेस भी दिखेगा।
10. अब नीचे accept पर क्लिक करके टिक मार्क करें और फिर से एक बार Continue के बटन पर क्लिक करें।
11. इतना करते ही नया पैन कार्ड के लिए रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगी और आपको एक acknowledgement number मिल जाएगा, आप इस नंबर के द्वारा अपना पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर पाएंगे। ओर डाउनलोड भी कर पायेंगे।

 

How To Chek Pan Card Status

1. जिस तरह से आपने नया पैन कार्ड बनवाने के लिए ऊपर दिए गए लिंक Income tax new portal पे गए थे वैसे ही फिर से उस लिंक पर क्लिक करके दोबारा से इनकम टैक्स के साइट पर विजिट करें।
2. अब यहां पर फिर से Instant E-pan पर क्लिक करें अब इस बार आप दूसरा ऑप्शन Check Status Download Pan के नीचे Continue के लिंक पर क्लिक करें।
3. अब आप अपना आधार नंबर डालें और फिर से नीचे Continue के बटन पर क्लिक करें और फिर आप के आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे यहां पर भरें और फिर से नीचे Continue के बटन पर क्लिक करें।
4. अब इतना करते ही आपके सामने आपका नया पैन कार्ड का स्टेटस दिख जाएगा।
5. जब आप का पैन कार्ड बन गया रहेगा तो इसी पेज पर Pan Card Download करने का ऑप्शन भी मिल जाएगा फिर आप अपने मोबाइल में ही पैन कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे।

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here

Important Link

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment