WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Aadhar Card Me Name, Address, DOB, Mobile Number Update Kare

Aadhar Card Me Name, Address, DOB, Mobile Number Update Kare :- आज आधार कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। ऐसे में आधार कार्ड को अपडेट रखना बहुत जरूरी है। बहुत से लोग यह सोचते हैं कि आधार कार्ड में अपना नाम, जन्म दिनांक और जेंडर बाद में अपडेट करवा लेंगे। अगर आप भी यही सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल गलत है। आज हम यहां आपको इस पोस्ट के माध्यम से बतायेंगे की कीस तरह से आप घर बैठे अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं। इसलिए पोस्ट को अंत तक पढ़े। और सारे स्टेपस को फोलो करें।

Aadhar Card Me Name, Address, DOB, Mobile Number Update Kare
Aadhar Card Me Name, Address, DOB, Mobile Number Update Kare

Aadhar Card Kaise Update Kare 2022

आज आपको आधार कार्ड में Name Date of Birth, Gender, Address and Language Online नंबर कैसे सही करते हैं या अपडेट करते हैं। बताने जा रहे है। सरकार द्वारा जो शुरू में आधार कार्ड बनाए गए थे। उन सभी आधार कार्ड में कोई ना कोई गलती अवश्य आपको मिल जाएगी। क्योंकि उस समय हमसे बिना डॉक्यूमेंट लिए हमारे आधार कार्ड बनाए गए थे हमारे आधार कार्ड में एड्रेस, नाम डेट ऑफ बर्थ हमारे स्कूल में हमारे राशन कार्ड में ड्राइवर लाइसेंस में अलग होता था तथा कुछ गलती आधार कार्ड बनाने वाले ऑपरेटरों ने कर दी। हमें उस समय यह पता नहीं था कि आने वाले समय में AADHAAR CARD हमारे लिए इतना उपयोगी हो जाएगा। अब आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज बन गया है क्योंकि इससे हमारी बायोमेट्रिक पहचान जुड़ी हुई है और सुरक्षा की वजह से यह दूसरे पहचान पत्र की तुलना में काफी सेफ हैं। आधार कार्ड में व्यक्ति का नाम पता फोटो, आधार नंबर, आयु, लिंग और उसके मोबाइल नंबर होते हैं। अगर किसी व्यक्ति के आधार कार्ड में इनमें से कोई भी गलती है तो उसको सही करने का प्रावधान भी रखा गया है। विवाह के बाद महिला अपना सरनेम भी चेंज में कर लेती हैं तो ऐसी स्थिति में आधार कार्ड में इस तरह के परिवर्तन का प्रावधान भी रखा गया हैं।

How To Update Aadhar Card Online (आधार कार्ड कैसे अपडेट करें?)

  • ऑनलाइन माध्यम से आधार में चेंज करने के लिए आपको सबसे पहले आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो इस प्रकार है। https://uidai.gov.in
  • यूआईडीएआई की वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको अपडेट आधार पर जाकर Update Demographics Online पर क्लिक करना है.
  • Update Demographics Data Online पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जो इस प्रकार है।
  • इसमें आपको Proceed to Update naar वाला ऑप्शन चुन्ना है। फिर Aadhaar आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी । जैसा चित्र में दिखाया गया है।
  • फिर आपको अपने आधार कार्ड नंबर या वर्चुअल आईडी इनमें से एक डालनी है। फिर आपको कैप्चा कोड डालना है। और send OTP पर क्लिक करना है। 
  • और लोगइन पर क्लिक करना है। आपके सामने Update demographics data including address एक नया पेज ओपन होगा जो इस प्रकार है।
  • Update demographics data पर क्लिक करना है। आपके सामने Select any of the following Aadhaar data field (s) to update एक नया पेज ओपन होगा।
  • Select any of the following Aadhaar data field(s) to update सबसे ऊपर आपको अपने आधार कार्ड में जो ठीक करना है। उस पर क्लीक करना है। फिर Proceed पर क्लीक करना है।
  • ध्यान दें कि हम यहां अपना केवल एड्रेस ही चेंज कर रहे हैं। फिर आपको अपनी सारी डिटेल सही डालनी है ।
  • डिटेल डालने के बाद preview पर क्लिक करें। और अपनी डाली हो जानकारी को एक बार फिर से चेक कर ले कि आपने जो डिटेल डाली है वह सही है या नहीं और फिर continue पर क्लिक करे।
  • ऐसा करने के बाद आपका सही डॉक्यूमेंट जैसे कि राशन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट जिनमें आपका एड्रेस सही हो वह अपलोड करें। और सबमिट पर क्लिक करें।
  • जैसे ही सबमिट पर क्लीक करते है। तो हमारे सामने online Aadhar Update Payment का ऑप्शन आएगा हमे उस को सेलेक्ट करके।
  • आपके पास जो भी सुविधा ऑनलाइन पेमेंट करने की हो कर सकते है। जैसे Upi, Debit Card, Netbanking, credit Card आदि ।
  • और अपना प्रिंट आउट निकाल ले। ऐसा करने के तुरंत बाद आपके मोबाइल पर भी रेफरेंस नंबर आ जाएगा। जिससे हम अपने आधार कार्ड का STATUS CHECK कर सकते हैं।

Aadhar Card Update Important Links

Official Website Click Here 
Home Page Click Here 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment